Bollywood News


रुस्सो ब्रदर्स की वेब सीरीज़ में नज़र आएंगी प्रियंका चोपड़ा!

रुस्सो ब्रदर्स की वेब सीरीज़ में नज़र आएंगी प्रियंका चोपड़ा!
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जल्द ही दुनिया की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मों 'अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' और 'एन्डगेम' का निर्देशन करने वाले निर्देशक रुस्सो ब्रदर्स द्वारा निर्मित एक वेब सीरीज़ में काम करने वाली हैं. जी हाँ, आपना बिलकुल सही पढ़ा है और बता दें की ये वही वेब सीरीज है जिसका निर्देशन करने के लिए बॉलीवुड निर्देशकों राज एंड डीके को चुना गया है.

इस वेब सीरीज का नाम है 'सिटाडेल' जिसमे प्रियंका चोपड़ा के साथ मुख्य भूमिका में मार्वल स्टूडियोज की आगामी सुपरहीरो फिल्म 'द एटरनल्स' में नज़र आने वाले स्कॉटिश एक्टर रिचर्ड मैडन दिखेंगे. प्रियंका ने हाल ही में इस बात का खुलासा इन्स्टाग्राम के ज़रीये वैरायटी की एक रिपोर्ट साझा करते हुए फैन्स के सामने किया. देखिये -



प्रियंका ने ये भी बताया की इस वेब सीरीज़ की शूटिंग भारत, इटली और मेक्सिको में की जाएगी और इसे ग्लोबल स्केल पर बनाया जाएगा. ये खबर प्रियंका के चाहनेवालों के लिए एक और खुशखबरी बन कर आई है. इसके अलावा प्रियंका हमें इस साल नेटफ्लिक्स की सुपर हीरो फिल्म 'वी कैन बी हीरोज़' में भी नज़र आएंगी जिसका निर्देशन रॉबर्ट रोड्रिग्ज़ करेंगे.

End of content

No more pages to load