Bollywood News


83: दिनकर शर्मा दिखे फ़ास्ट बॉलर कीर्ति आज़ाद के रूप में

83: दिनकर शर्मा दिखे फ़ास्ट बॉलर कीर्ति आज़ाद के रूप में
कबीर खान की आगामी स्पोर्ट्स - ड्रामा फिल्म '83' से लगातार किरदारों के पोस्टर्स रिलीज़ होने का सिलसिला जारी है और ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, जतिन सरना, जीवा और चिराग पाटिल के फर्स्ट लुक पोस्टर्स के बाद आज बारी है दिनकर शर्मा के इंट्रोडक्शन की. दिनकर हमें इस फिल्म में 1983 की क्रिकेट विश्व कैप विजेता भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ कीर्ति आज़ाद के किरदार में दिखेंगे.

ये पोस्टर्स दर्शकों की उत्सुकता दिन प्रतिदिन बढ़ा रहे हैं और अब रणवीर सिंह ने थोड़ी देर पहले ही इन्स्टाग्राम पर दिनकर शर्मा का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया है. उन्होंने लिखा "SABSE SHARARTI! 😈 Never a dull moment around the Badmaash Baller". पोस्टर में दिनकर, कीर्ति अजा के रूप में गेंद फेंकते हुए नज़र आ रहे हैं. देखिये पोस्टर -



83 में रणवीर सिंह, दीपिका पदुकोण, हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, एमी विर्क, जीवा, साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे, चिराग पाटिल, बोमन ईरानी, पंकज त्रिपाठी, जतिन सरना, धैर्य करवा, निशांत दहिया, आर बद्री, नीना गुप्ता, पार्वती नायर और अदिति आर्य भी नज़र आएँगे.

कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता हैं विष्णु वर्धन इन्दुरी, मधु मंटेना, कबीर खान, दीपिका पदुकोण, और साजिद नडीआडवाला. 83, 10 अप्रैल 2020 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load