अजय देवगन की इस फिल्म ने सोमवार को 13.75 करोड़, मंगलवार को 15.28 करोड़ और बुधवार को 16.72 करोड़ रुपये की कमाई करके कुल 107 करोड़ से ज्यादा की रकम जुटाई. बृहस्पतिवार को भी फिल्म धीमी नहीं पड़ी है और 11.23 करोड़ का मोटा कारोबार करते हुए शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. तानाजी अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 118.91 करोड़ का कारोबार कर चुकी है जिसकी जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने थोड़ी देर पहले ही दी -
#Tanhaji conquers BO... Incredible trending: solid weekend, smashing weekdays... Exceptional in #Maharashtra... Will dominate in Week 2... Fri 15.10 cr, Sat 20.57 cr, Sun 26.26 cr, Mon 13.75 cr, Tue 15.28 cr, Wed 16.72 cr, Thu 11.23 cr. Total: ₹ 118.91 cr. #India biz. SMASH-HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 17, 2020
बता दें की आज भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है. सनी सिंह और सोनाली सेगल की 'जय मम्मी दी ने सिनेमाघरों में दस्तक ज़रूर दी है मगर दर्शकों का झुकाव इस वीकेंड भी तानाजी की तरफ ही रहने वाला है. हालांकि दीपिका पदुकोण की छपाक को जय मम्मी दी नुक्सान पहुंचा सकती है.
ओम राउत द्वारा निर्देशित तानाजी में अजय देवगन, सैफ अली खान, काजोल समेत शरद केलकर, पद्मावती, जगपति बाबु, देवदत्त नागे, शशांक शेंदे, नेहा शर्मा और भी कई कलाकार नज़र आये हैं. फिल्म के निर्माता हैं अजय देवगन, भूषण कुमार और क्रिशन कुमार और ये 10 जनवरी को रिलीज़ हुई थी.