Bollywood News


हिना खान की 'हैक्ड' का मोशन पोस्टर जारी, इस दिन दिखेगा ट्रेलर!

हिना खान की 'हैक्ड' का मोशन पोस्टर जारी, इस दिन दिखेगा ट्रेलर!
पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी और एकता कपूर के हित टीवी सीरियल 'कसौटी ज़िन्दगी की 2' में 'कोमोलिका' के किरदार से सबका दिल जीतने वाली अभिनेत्री हिना खान जल्द ही विक्रम भट्ट की आगामी हॉरर फिल्म 'हैक्ड' से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार है. कुछ दिन पहले फिल्म से हिना खान का फर्स्ट लुक जारी होने के बाद अब फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज़ हो गया है.

हिना खान ने हाल ही में इन्स्टाग्राम पर हैक्ड का मोशन पोस्टर फैन्स के साथ साझा किया जो की ग्लैमर और थ्रिल दोनों का मिश्रण है और इसका बेकग्राउंड स्कोर इसे और भी बेहतर बनता है. हिना खान ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा "Privacy is a myth. There is #NowhereToHide! You will be #Hacked on 07.02.20. देखिये -



बता दें की हैक्ड का ट्रेलर आपको 20 जनवरी यानी अगले सोमवार को देखने को मिलेगा. इस फिल्म में हिना खान के साथ रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा और सिड मक्कड़ भी नज़र आएँगे. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित हैक्ड के निर्माता हैं अमर ठक्कर और कृष्णा भट्ट और ये फिल्म 2 फरवरी 2020 को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load