Bollywood News


शबाना आज़मी की कार का मुम्बई पुणे हाईवे पे एक्सीडेंट, हुई एडमिट!

शबाना आज़मी की कार का मुम्बई पुणे हाईवे पे एक्सीडेंट, हुई एडमिट!
बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आज़मी और उनके पति जावेद अख्तर की कार कल दोपहर मुम्बई - पुणे हाईवे पर एक हादसे का शिकार हो गयी जिसमे जावेद अख्तर को तो चोट नहीं आयी मगर शबाना आज़मी घायल हो गयी। खबर के मुताबिक शबाना मुम्बई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है और फिलहाल उनकी हालात खतरे से बाहर है।

सूत्रों के मुताबिक काल दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब मुम्बई - पुणे हाईवे पर शबाना आज़मी की टाटा सफारी कार को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी जिसके कारण गाड़ी हादसे का शिकार हो कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे के शबाना आज़मी के साथ उनके ड्राइवर को भी चोट आई है और फिलहाल ड्राइवर भी अस्पताल में भर्ती है जिसका इलाज जारी है।

ये हादसा मुम्बई से करीब 60 किलोमीटर दूर एक जगह खालापुर के पास हुआ जब शबाना आज़मी और जावेद अख्तर दोनों पुणे से मुम्बई वापस लौट रहे थे। कल शाम हादसे के बाद जावेद अख्तर, बेटे फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रैंड शिबानी डांडेकर के साथ शबाना आज़मी से मिलने अस्पताल पहुंचे थे।

End of content

No more pages to load