दीपिका के इसी योगदान के लिए उन्हें हाल ही में स्विट्ज़रलैंड के दावोस शहर में वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम द्वारा क्रिस्टल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. दीपिका को ये सम्मान मेंटल हेल्थ को लेकर लोगों को उजागर करने के लिए दिया गया है जो की उनके और बॉलीवुड दोनों के लिए गर्व की बात है. ये अवार्ड पा कर दीपिका काफी खुश नज़र आई और उन्होंने समारोह की तस्वीर इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ साझा की -
बता दें की दीपिका की हालिया रिलीज़ फिल्म 'छपाक' को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के अनुसार रिस्पांस नहीं मिला और फिल्म अब तक मात्र 32 करोड़ रुपये ही जुटा पायी है. इस शुक्रवार 'स्ट्रीट डांसर 3डी' और 'पंगा' के रिलीज़ होने के बाद फिल्म का पूरी तरह सफाया होना तय है. ऐसे में 30 करोड़ के बजट पर ये फिल्म कई सालों के बाद दीपिका की पहली फ्लॉप बन कर सामने आई है.
दीपिका जल्द ही हमें कबीर खान की 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप आधारित फिल्म '83' में रणवीर सिंह के साथ नज़र आएंगी. इस फिल्म के निर्माता हैं विष्णु वर्धन इन्दुरी, मधु मंटेना, कबीर खान, दीपिका पौद्कों और साजिद नडीआडवाला और ये रिलीज़ होगी 10 अप्रैल 2020 को.