'आयुष्मान खुराना' के भाई 'अपार्शक्ति खुर्राना', 'दंगल', 'स्त्री' और 'पति पत्नी और वो' जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद अब जल्द ही सतराम रमानी की आगामी कॉमेडी फिल्म 'हेलमेट' से मुख्य भूमिका मेंड़ डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा अपार्शक्ति के चाहनेवालों के लिए हाल ही में एक और गुड न्यूज़ सुनने में आ रही है.
खबर है की तापसी पन्नू स्टारर अकर्ष खुराना की आगामी स्पोर्ट्स - ड्रामा फिल्म 'रश्मी रॉकेट' में तापसी के साथ मुख्य भूमिका में फिल्म के निर्माताओं ने अपार्शक्ति को कास्ट करने का फैसला किया है. जी हाँ, बतौर लीड एक्टर यह अपार्शक्ति की दूसरी फिल्म होगी. बता दें की रश्मि रॉकेट गुजरात के गाँव की धावक रश्मी की ज़िन्दगी से प्रेरित है जिसे उसकी रफ़्तार के कारण गाँववाले रश्मि रॉकेट के नाम से बुलाते हैं.
इसके अलावा अपार्शक्ति हमें रणवीर सिंह के साथ दिव्यांग ठक्कर की आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'जयेश्भाई जोरदार' में भी नज़र आएँगे जो की इस साल के मध्य के बाद रिलीज़ हो सकती है और साथ ही वे 24 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर डांस फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में भी दिखेंगे एक अहम् किरदार निभाते हुए दिखेंगे.
Wednesday, January 22, 2020 12:02 IST