भूमि पेड्नेकर स्टारर 'दुर्गावती' की शूटिंग शुरु

Thursday, January 23, 2020 13:23 IST
By Santa Banta News Network
'सांड की आँख' और 'बाला' जैसी फिल्मों में पिछले साल दमदार प्रदर्शन करने के बाद भूमि पेड्नेकर हमें जल्द ही एक और ज़बरदस्त फिल्म में नज़र आने वाली हैं जिसका नाम है दुर्गावती. इस फिल्म की घोषणा कुछ दिन पहले ही की गयी थी जो की एक हॉरर-थ्रिलर होगी और भूमि की इस जौनर की पहली फिल्म भी जिसकी शूटिंग आज से शुरु हो गयी है.

जी हाँ, अक्षय कुमार जो की इस फिल्म के निर्माता हैं उन्होंने इनस्टग्राम पर थोडी देर पहले ही दुर्गावती के मुहूर्त पूजन से भूमि पेड्नेकर की तस्वीर पोस्ट करके ये खबर फैन्स के साथ साझा की. अक्षय ने लिखा "#Durgavati begins, with blessings and good vibes, as always need your best wishes as well". देखिये तस्वीर -



यह 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के बाद दूसरा मौका है जब भूमि और अक्षय एक साथ काम करने जा रहे हैं. बता दें की ये दुर्गावती एक तेलुगु हॉरर फिल्म 'भागमती' का हिंदी रीमेक है जिसमे भूमि हमें दुर्गावती के किरदार में नज़र आएंगी. ये फिल्म एक औरत की कहानी होगी जिस पर करप्शन के मामले में जांच चल रही है और वह जिस घर में रहती है वह प्रेत-ग्रस्त है.

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए भूमि ने कहा था की यह उनकी अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म है और ख़ास भी जिसे लेकर वे काफी उत्सुक हैं. बता दें की इस फिल्म का निर्देशन करेंगे अशोक और इसके निर्माता हैं विक्रम मल्होत्रा, अक्षय कुमार और भूषण कुमार और ये हमें इस साल के अंत तक देखने को मिल सकती है.
पलक तिवारी स्टारर फिल्म 'रोमियो सीज़न3' का धांसू एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज़!

लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया

Monday, May 05, 2025
फिल्म 'द रॉयल्स' के सॉंग 'अदाएं तेरी' में ईशान खट्टर और नोरा फतेही के ऑन स्क्रीन ठुमके वायरल!

नेटफ्लिक्स की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी द रॉयल्स ने हाल ही में अपना गाना अदाएं तेरी रिलीज़ किया है - और इसने सभी को

Saturday, May 03, 2025
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपने दिल को छू लेने वाले 'सीक्रेट सेल्फी' कलेक्शन को साँझा किया!

लोकप्रिय भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर "सीक्रेट सेल्फी" का एक अंतरंग और दिल को छू लेने

Saturday, May 03, 2025
एक बार फिर सावी बनकर लौटीं भाविका शर्मा, 'गुम है किसी के प्यार में' में फिर जीतेंगी दिल!

स्टार प्लस का फेवरेट शो गुम है किसी के प्यार में अपनी दमदार कहानी, इमोशनल मोमेंट्स और यादगार किरदारों की वजह से

Saturday, May 03, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध के बीच हनिया आमिर ने फर्जी बयान पर तोड़ी चुप्पी!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं की बाढ़ आ गई है। इस डिजिटल तूफान की सबसे प्रमुख

Saturday, May 03, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT