आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की आगामी रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म मलंग ने अपने ट्रेलर से ज़बरदस्त तारीफ बटोरी है और हर कोई दिल थाम के इस फिल्म के रिलीज़ होने का इन्तज़ार कर रहा है. सोने पे सुहागा हैं इस फिल्म का ज़बरदस्त संगीत, अब तक फिल्म से 'चल घर चलें' और इसका टाइटल ट्रैक जारी हुए हैं जिन्हें फैन्स रिपीट पर सुन रहे हैं और अब फिल्म से जारी हो गया है एक और रोमांटिक ट्रैक 'हमराह'.
गाने का विडियो एडवेंचर से भरपूर और बेहद खूबसूरत है और इसमें दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री उसी भी ज्यादा खूबसूरत. दोनों के किरदार एक साथ ज़िन्दगी को खुल कर जीते हुए और हर पल से ख़ुशीयान चुराते हुए नज़र आ रहे हैं जो की आपको भी अपना बैग पैक करके किसी एडवेंचर पर जाने के लिए प्रेरित करने वाला है. देखिये विडियो -
गाने को गाया है सचेत टंडन ने, लिखा है कुनाल वर्मा ने और म्यूज़िक दिया है द फ्यूज़न प्रोजेक्ट ने. मलंग में दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर के साथ ही अनिल कपूर, कुनाल केम्मू और अमृता खानविलकर भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन किया है मोहित सूरी ने और निर्माता हैं भूषण कुमार, क्रिशन कुमार, लैब रंजन, अंकुर गर्ग और जे शेवकरमानी. ये फिल्म रिलीज़ होगी 7 फरवरी 2020 को.
Thursday, January 23, 2020 15:21 IST