Bollywood News


देखिये राजकुमार राव और नुश्रत भरुचा की 'छलांग' का मज़ेदार नया पोस्टर

देखिये राजकुमार राव और नुश्रत भरुचा की 'छलांग' का मज़ेदार नया पोस्टर
राजकुमार राव और नुश्रत भरुचा की ताज़ा जोड़ी हमें जल्द ही हंसल मेहता की आगामी सामाजिक कॉमेडी फिल्म 'छलांग' में देखने को मिलने वाली है जिसके लिए फैन्स बेचैन हुए जा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही फिल्म से दोनों के किरदारों के फर्स्ट लुक सामने आये थे और अब एक नया पोस्टर जारी किया गया है जिसमे राजकुमार राव काफी दिलचस्प लग रहे हैं.

राजकुमार ने कुछ देर पहले ही फिल्म का ये नया पोस्टर इन्स्टाग्राम पर साझा किया है जिसमे वे लाल ट्रैकसूट पहने हुए एक कुर्सी पर बैठे घोड़े बेचे के सोते हुए दिख रहे हैं और उनके आस पास खड़े स्कूली बच्चे उन्हें देखते हुए और नुश्रत भरुचा उन्हें हलके गुस्से से घूरते हुए नज़र आ रही हैं. पोस्टर मज़ेदार है और इसे देखने के बाद फैन्स को अब इंतज़ार है तो फिल्म के ट्रेलर का. देखिये -



बता दें की राजकुमार राव और हंसल मेहता इससे पहले भी 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म 'शाहिद' में एक साथ काम कर चुके हैं हालांकि यह पहला मौका है जब नुश्रत भरुचा हमें हंसल मेहता और राजकुमार के साथ काम करती दिखेंगी. छलांग में इन दोनों के साथ मोहम्मद जीशान अयूब और जैकी श्रॉफ भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता हैं अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग और ये रिलीज़ होगी 13 मार्च 2020 को.

End of content

No more pages to load