जी हाँ, ओम राउत की इस ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को भी बढ़िया बिज़नस करते हुए 5.38 करोड़ रुपये की कमाई की जो की बहुत ही कम फ़िल्में कर पाती है. इसी के साथ तानाजी इस साल रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म बन गयी है जिसने 200 करोड़ रुपये की कमाई की है. साथ ही ये अजय देवगन की गोलमाल अगेन के बाद दूसरी 200 करोड़ी फिल्म बन गगयी है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी -
#Tanhaji crosses ₹ 200 cr, shows no signs of fatigue... Continues to score, despite reduction of screens/shows + two prominent films hitting the marketplace... Will emerge #AjayDevgn's highest grossing film today [Sat]... [Week 3] Fri 5.38 cr. Total: ₹ 202.83 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2020
बता दें की अजय देवगन के साथ इस फिल्म में सैफ अली खान और काजोल भी मुख्य किरदारों में दिखे हैं और साथ ही शरद केलकर, ल्युक केनी, पद्मावती, देव्दात्ते नागे, नेहा शर्मा, शशांक शेंदे और भी कई कलाकार अहम किरदारों में नज़र आये हैं. ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता हैं अजय देवगन, भूषण कुमार और क्रिशन कुमार और इसने इस साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी.