Bollywood News


गणतंत्र दिवस पर करण जोहर, कंगना रनौत और एकता कपूर पद्मा श्री से सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर करण जोहर, कंगना रनौत और एकता कपूर पद्मा श्री से सम्मानित
भारत ने बीते कल 71वां गणतंत्र दिवस मनाया और हर साल की तरह इस साल भी अपने - अपने क्षेत्रों में महानतम योगदान देने वाली शख्सियतों को भारत के चौथे सबसे बड़े सिविल सम्मान पद्मा श्री अवार्ड से नवाज़ा गया. ये अवार्ड कला, साहित्य, शिक्षा, चिकित्सा, व्यापार, खेल, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षत्रों में दिए जाते हैं और बॉलीवुड से इस बार इस सूची में कई बड़े नामों को सम्मानित किया गया.

इन नामों में सबसे ऊपर रहे बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक - निर्माता करण जोहर, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और फिल्म/टीवी निर्देशक और निर्माता एकता कपूर. इन तीनो को ही 71वें गणतंत्र दिवस पर पद्मा श्री से सम्मानित किया गया जिसके बाद बॉलीवुड सितारों और इनके चाहनेवालों ने ट्विटर पर इन्हें बढाई भी दी. करना जोहर को बधाई देते हुए अनिल कपूर ने ट्वीट किया -



कंगना रनौत को उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म 'पंगा' की निर्देशक अश्विनी अईयर तिवारी ने ट्वीट करके शुभकामनाएँ दी -



इसके साथ ही एकता कपूर को भी कई सितारों ने शुभकामनाएं दी. साथ ही 26 जनवरी के मौके पर गायकों अदनान सामी और सुरेश वाडकर और दिग्गज टीवी अभिनेत्री सरिता जोशी को भी पद्मा श्री सम्मान से नवाज़ा गया.

End of content

No more pages to load