पिछले साल तुषार हीरानंदानी की 'सांड की आँख' से अपनी एक्टिंग का दम एक बार फिर दिखाने के बाद अभिनेत्री तापसी पन्नू हमें जल्द ही अनुभव सिन्हा के साथ काम करती हुई दिखेंगी उनकी आगामी फिल्म 'थप्पड़' में. 2018 में आई 'मुल्क' के बाद यह दूसरा मौका है जब तापसी और अनुभव फिर एक साथ काम कर रहे हैं और इसलिए भी दोनों के फैन्स उत्सुक हैं.
थप्पड़ एक ड्रामा फिल्म है जिसमे तापसी अपनी शर्तों पर ज़िन्दगी जीने वाली एक लड़की का किरदार निभाती हुई नज़र आएंगी और उनके साथ साथ पवैल गुलाटी भी अहम् किरदार में दिखेंगे. फिल्म से तापसी का फर्स्ट लुक तो जारी हो चुका है और अब फैन्स इंतज़ार कर रहे है इसके ट्रेलर का जिसकी रिलीज़ डेट आखिरकार सामने आ गयी है. जी हाँ, थप्पड़ का ट्रेलर हमें 31 जनवरी को देखने को मिलने वाला है.
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी थप्पड़ के निर्माता हैं भूषण कुमार और ये रिलीज़ होगी इस साल 28 फरवरी को. इसके अलावा तापसी पन्नू इस हमें रानी कश्यप की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' में भी नज़र आएंगी जिसमे उनके साथ दीपिका पदुकोण की 'छपाक' में काम कर चुके वाले विक्रांत मासी मुख्य भूमिका में दिखेंगे. हसीन दिलरुबा 18 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Tuesday, January 28, 2020 12:24 IST