Bollywood News


'भूत पार्ट वन: द हौंटेड शिप' ए लिए बदला धर्मा प्रोडक्शन का इंट्रो

'भूत पार्ट वन: द हौंटेड शिप' ए लिए बदला धर्मा प्रोडक्शन का इंट्रो
अक्सर जब आप फिल्म देखने जाते हैं तो फिल्म शुरु होने से पहले करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन का इंट्रो शाहरुख़ खान की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के ट्रेडमार्क बैकग्राउंड स्कोर के साथ सिनेमाहॉल्स में आपने देखा होगा लेकिन ऐसी पहली बार होने जा रहा है की धर्मा का ये ट्रेडमार्क इंट्रो आम नहीं बल्कि एक डार्क और डरावने रूप में दिखगा. जी हाँ और हो रहा है धर्मा की आगामी हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट वन: द हौंटेड शिप' के लिए.

ये फिल्म की एक प्रमोशनल स्ट्रेटेजी है जिसे लिए धर्मा प्रोडक्शन के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर धर्मा का लोगो डार्क कर दिया गया है और इसे बा अगले लेवल पर ले जाते हुए निर्माताओं ने धर्मा के थिएटर इंट्रो को भी डार्क और डरावना रूप दे दिया है जो की सच में सिरहन पैदा करने का काम कर रहा है. विकी कौशल ने इन्स्टाग्राम पर इसे थोड़ी देर पहले ही साझा किया, देखिये -



धर्मा के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है की किसी फिल्म के लिए कंपनी का लोगो और इंट्रो सब कुछ ही बदल दिया गया है और ये फैन्स की उत्सुकता को बढाने में कामयाब दिख रहा है. बता दें की भानु प्रताप सिंह के निर्देशन में बनी भूत पार्ट वन: द हौंटेड शिप में विक्की कौशल के साथ पहली बार भूमि पेड्नेकर काम करती हुई दिखेंगी.

ये एक ट्राइलॉजी फिल्म सीरीज़ होगी जिसका ये पहला पार्ट है और विकी और भूमि के साथ फिल्म में आशुतोष राणा और सिधांत कपूर भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. भूत पार्ट वन: द हौंटेड शिप के निर्माता हैं करण जोहर, अपूर्व मेहता और शशांक खैतान और ये फिल्म 21 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

End of content

No more pages to load