Bollywood News


इश्क के दर्द को दिखाता है 'मलंग' का गाना 'फिर न मिलें कभी'

इश्क के दर्द को दिखाता है 'मलंग' का गाना 'फिर न मिलें कभी'
आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर आगामी रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'मलंग' अपने ज़बरदस्त ट्रेलर और सुपरहिट गानों की वजह से दर्शकों में उत्साह बनाये रखने में कामयाब रही है. 'चल घर चलें', 'हमराह' और फिल्म के टाइटल ट्रैक को दमदार रेस्पौंस मिलने के बाद अब मलंग के निर्माताओं ने एक दर्द भरा रोमांटिक गीत 'फिर न मिलें कभी' जारी कर दिया है जो की प्यार के दर्द को दर्शाता नज़र आ रहा है.

गाने के विडियो में में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी के किरदार एक दुसरे से अलग होने के बाद एक - दुसरे के लिए तड़पते और बेचैन होते हुए नज़र आते हैं. फिर न मिलें कभी को अपनी मधुर आवाज़ दी है अंकित तिवारी ने और उनकी आवाज़ आदित्य पर काफी सूtट कर रही है जो की आशिकी 2 में हम पहले भी देख चुके हैं. गाना दिल को छूने वाला है और आदित्य और दिशा की केमिस्ट्री ने इसमें जान डाल दी है. देखिये विडियो - 



फिर न मिलें कभी को गाया और म्यूziक दिया है अंकित तिवारी ने और लिखा है प्रिंस दुबे ने. बता दें की मलंग में दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर के अलावा अनिल कपूर, कुनाल केम्मू, अमृता खानविलकर, एंजेला क्रिस्लिज़की, एली अवराम और शाद रंधावा भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, क्रिशन कुमार, लव रंजन, अंकुर गर्ग और जी शेवकरमानी. मलंग हमें 14 फरवरी को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी

End of content

No more pages to load