ख़बरों के अनुसार नूर जेहाँ पेशावर के किस्स ख्वानी बाज़ार के पास मोहल्ला शाह वली कताल एरिया में रहती थी. उनके कैंसर का इलाज भी काफी समय से जारी था मगर अंत में वे इस बिमारी से जंग हार गयी. एक ट्विटर यूजर द्वारा शाहरुख़ खान के साथ नूर जेहां की तस्वीर साझा की गयी -
@iamsrk Sorry to hear of the passing of your cousin Noor Jehan. Hope she was at peace at the end. RIP 🙏 pic.twitter.com/nGfAmaIN7e
— LindiArt (@Misty4SRK) January 28, 2020
गौरतलब है की नूर जेहां अपने जीवन काल में 2 बार भारत शाहरुख़ खान के घर आ चुकी थी और यहाँ अपने रिश्तेदारों से संपर्क में रहती थी. शाहरुख़ खान भी कई बार बचपन में अपने माता - पिता के साथ पाकिस्तान में पेशावर अपने रिश्तेदारों से मिलने जा चुके हैं.