Bollywood News


'मैदान' में सय्यद अब्दुल रहीम के लुक में जच रहे अजय देवगन, देखिये फर्स्ट लुक

'मैदान' में सय्यद अब्दुल रहीम के लुक में जच रहे अजय देवगन, देखिये फर्स्ट लुक
अजय देवगन जल्द ही अपने करियर की पहली स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म मैदान में एक फूटबॉल कोच के किरदार में नज़र आने वाले हैं जिसमे में 1950 और 60 के दशक में भारतीय फूटबॉल टीम के कोच रह चुके सय्यद अब्दुल रहीम के किरदार में नज़र आएँगे. अजय के फैन्स इस फिल्म का दिल थाम कर इंतज़ार कर रहे हैं और आप भी अगर उन्ही में से हैं तो बता दें की मैदान से अजय के किरदार का फर्स्ट पोस्टर जारी हो गया है.

कल ही मैदान का एक टीज़र पोस्टर जारी हुआ था और अब हमें अजय के किरदार की भी झलक मिल गयी है जिसमे वे सय्यद अब्दुल रहीम के रूप में फूटबॉल को किक करते हुए काफी प्रभावशाली नज़र आ रहे हैं. अजय ने फिल्म से अपने पोस्टर इन्स्टाग्राम पर साझा किये और लिखा 'ये कहानी है इंडियन फूटबॉल के गोल्डन फेज़ की और उसके सबसे बड़े और सक्सेसफुल कोच की'. देखिये पोस्टर्स -





बता दें की अमित रवीद्रनाथ शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म मैदान में हमें साउथ इंडिया की अवार्ड विन्निंग अभिनेत्री प्रियमणि, गजराज राव और बोमन इरानी भी नज़र आएँगे. इस फिल्म के निर्माता हैं ज़ी स्टूडियोज़, बोनी कपूर, अरुनावा जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला और ये हमें इस साल 27 नवम्बर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load