Bollywood News


'भूत: द हौंटेड शिप' से दिखे खतरनाक नए पोस्टर्स

'भूत: द हौंटेड शिप' से दिखे खतरनाक नए पोस्टर्स
विकी कौशल बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक बाउंड्री लगाने के लिए तैयार हैं. संजू और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद वे अब हमें एक दमदार हॉरर फिल्म में डराने के लिए आने वाले हैं जिसका नाम है 'भूत: द हौंटेड शिप'. फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर कुछ समय पहले ही जारी हो गए थे और अब विकी के किरदार के खतरनाक नए पोस्टर्स सामने आये हैं जिहें देख कर लगता है विकी हॉरर जौनर में भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

विकी ने थोड़ी देर पहले ही इन्स्टाग्राम पर भानुप्रताप सिंह की इस फिल्म से अपने नए पोस्टर्स इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर किये हैं जो की काफी डरावने हैं. एक पोस्टर में विकी को कई भूतिया हाथ नीचे खींचते हुए दिख रहे हैं और दूसरे में विकी एक डॉल की तरफ हाथ बढ़ा रहे हैं और उनके पीछे एक भयावह भूत की शक्ल नज़र आ रही है जो की सिरहन पैदा करती है. देखिये पोस्टर्स -





भूत: द हौंटेड शिप में विकी कौशल के साथ भूमि पेड्नेकर मुख्य भूमिका में दिखेंगी और इन दोनों की जोड़ी भी हमें पहली बार एक साथ नज़र आने वाली है. भानु प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता हैं करण जोहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान और ये 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

End of content

No more pages to load