अपनी आगामी हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप' के एक सीन की शूटिंग करते हुए विकी कौशल को काफी चोट लग गयी थी. उनके जबड़े में 12 से अधिक टांके आए थे जो पूरी तरह से ठीक होने में लगभग 6 महीने से भी ज्यादा का समय लग गया था और अब लगता रहा है की विकी की ये मेहनत ज़यादा नहीं गयी है. जी हाँ, क्यूंकि आखिरकार इस फिल्म का टीज़र जारी हो गया है जो की डर और सिरहन दोनों पैदा करता है.
फिल्म के टीज़र में विकी एक जहाज में प्रवेश करते हैं और जहाज़ की दीवारों पर बने खुनी हाथ के निशानों का पीछा करते हुए एक केबिन में घुसते हैं जहाँ उन खुनी हाथों द्वारा बनाई गई उनकी पेंटिंग उनका इंतजार कर रही है और तभी एंट्री होती है फिल्म के 'भूत' की जो की डरावनी है. टीज़र बेहद रोमांचक है और बढ़िया क्वालिटी के वीऍफ़एक्स इसे और भी बेहतरीन बनाते हैं। देखिए -
'भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप' भानु प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित और करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान द्वारा निर्मित है। फिल्म में विकी कौशल के साथ भूमी पेडनेकर मुख्य भूमिका में दिखेंगी और साथ ही आशुतोष राणा और सिद्धांत कपूर भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे. ये फिल्म 21 फरवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.
'भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप' टीज़र: डरावना है विकी कौशल का 'भूत'
Friday, January 31, 2020 11:07 IST


