Bollywood News


हिमेश रेशम्मिया की अगली फिल्म 'नमस्ते रोम' का ऐलान

हिमेश रेशम्मिया की अगली फिल्म 'नमस्ते रोम' का ऐलान
हिमेश रेशम्मिया में प्रतिभा की कमी नहीं है, वे गायक हैं, म्यूजिक कंपोज़र हैं, निर्माता हैं, एक्टर हैं और भी बहुत कुछ. कई फिल्मों में अपनी किस्मत आज़माने के लम्बे अरसे बाद हिमेश हमें उनकी हालिया रोमांटिक - कॉमेडी फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर में फिर एक बार सिल्वर स्क्रीन पर दिखे जो की कल ही रिलीज़ हुई है और अबी बिना वक़्त गँवाए हिमेश ने अपनी अगली फिल्म की भी घोषणा कर दी है.

जी, इस फिल्म का नाम है नमस्ते रोम और ये नमस्ते लन्दन या नमस्ते इंग्लैंड का सीक्वल नहीं है. फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने थोड़ी देर पहले ही इस फिल्म से हिमेश का फर्स्ट लुक साझा करते हुए ये जानकारी दी है की ये फिल्म एक सत्य घटना से प्रेरित लव स्टोरी होगी और इसका निर्देशन करेंगे राजेश सेठ. देखिये -



नमस्ते रोम के संगीत के लिए हिमेश फिर एक बार जावेद अख्तर के साथ काम करेंगे और इसकी शूटिंग इस साल अप्रैल के बाद यूनाइटेड किंगडम में शुरु होगी. हिमेश के चाहनेवालों के लिए एक दिलचस्प बात ये भी है की इस फिल्म में कोई बड़ा बॉलीवुड स्टार हमें केमियों रोल में भी नज़र आएगा.

गौरतलब है की हिमेश की कल रिलीज़ हुई फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर को बॉक्स ऑफिस पर बेहद ठंडा रेसोपौन्स मिला है और अनुमान के मुताबिक़ फिल्म ने पहले दिन मात्र 50 लाख रुपये की कमाए हैं. फिल्म का निर्देशन किया है राका ने और इसमें हिमेश के साथ मुख्य भूमिका में सोनिया मान दिखी हैं.

End of content

No more pages to load