Bollywood News


सैफ की पिछली फिल्मों से बेहतर रही जवानी जानेमन की ओपनिंग

सैफ की पिछली फिल्मों से बेहतर रही जवानी जानेमन की ओपनिंग
बीते वर्षों में रिलीज़ हुई सैफ अली खान की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शननहीं किया है. चाहे वह बाज़ार हो, कालाकांडी या फिर लाल कप्तान हर फिल्म में उनके अभिनय के लिए सैफ को तारीफ तो ख़ूब मिली है लेकिन फ़िल्में नाकाम रही जो की लगता है आखिर अब बदलने वाला है उनकी हालिया रिलीज़ जवानी जानेमन से.

कल रिलीज़ हुई नितिन कक्कड़ की जवानी जानेमन में सैफ कई साल के बाद अपने कॉकटेल और लव आज कल वाले अवतार में नज़र आये हैं. उनके साथ अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला ने बॉलीवुड में कदम रखा है और लगता है दोनों का जादू चल रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के मुताबिक़ जवानी जानेमन ने पहले दिन 3.24 करोड़ की कमाई की है जो की सैफ की पिछली फिल्मों से बेहतर है. देखिये -



बता दें की जवानी जानेमन में सैफ अली खान अलाया फर्नीचरवाला के अलावा ताबु भी मुख्य किरदार में दिखी है. साथ ही कुमुद मिश्रा, फरीदा जलाल, कुबरा सैत, चंकी पाण्डेय, किकु शारदा और रामीत संधू भी अहम किरदारों में दिखे हैं. नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी जवानी जानेमन के निर्माता हैं जैकी भागनानी, दीपशिखा देशमुख, सैफ अली खान और जे शेवकरमानी.

End of content

No more pages to load