विकी कौशल और भूमि पेड्नेकर पहली बार एक साथ स्क्रीन साझा करने जा रहे हैं उनकी आगामी हॉरर - थ्रिलर फिल्म 'भूत पार्ट वन: द हौंटेड शिप' में जिसके टीज़र के बाद आखिर निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया है. ट्रेलर सिर्फ डरावना नहीं बल्कि सिरहन पैदा करने वाला है जिसे देख कर तो यही लगता है की आखिर कई साल के बाद हमें और बॉलीवुड को एक बढ़िया और दमदार हॉरर फिल्म मिलने वाली है.
यह फिल्म कहानी है मुंबई शहर की जहाँ खराब मौसम की वजह से एक पुराना और खाली पड़ा शिप 'सी बर्ड' एक बीच पर पहुँच जाता है. इस शिप पर क्या है ये देखने के लिए सरकार की तरफ से एक सर्वे ऑफिसर पृथ्वी (विकी कौशल) को इस जहाज़ पर भेजा जाता है जहाँ उसके साथ अजीबो - गरीब घटनाएँ होती है और शुरु होता है एक भूतिया खेल जो की डर और सिरहन का दूसरा नाम है. देखिये ट्रेलर -
भूत पार्ट वन: द हौंटेड शिप का निर्देशन किया है भानु प्रताप सिंह ने और इस फिल्म में विकी कौशल और भूमि पेड्नेकर के साथ आशुतोष राणा और सिद्धांत कपूर भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता हैं करण जोहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खैतान और ये 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.
डर का दूसरा नाम है भूत पार्ट वन: द हौंटेड शिप ट्रेलर
Monday, February 03, 2020 14:49 IST


