Bollywood News


हवा सिंह के फर्स्ट लुक में सूरज पंचोली दिखे पहलवानी रूप में

हवा सिंह के फर्स्ट लुक में सूरज पंचोली दिखे पहलवानी रूप में
बॉलीवुड में फिल्म 'हीरो' से कदम रखने वाले आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली की आखिरी फिल्म 'सॅटॅलाइट शंकर' को रिव्यु अच्छे मिले थे लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी. मगर जल्द ही सूरज हमें एक ज़बरदस्त और दमदार अवतार में दिखने वाले हैं उनकी आगामी फिल्म हवा सिंह में जो की स्वर्गीय भारतीय बॉक्सर और बॉक्सिंग की दुनिया के लीजेंड हवा सिंह के जीवन से प्रेरित है.

प्रकाश नम्बियार के निर्देशन में बन रही फिल्म हवा सिंह से आखिर सूरज का फर्स्ट लुक सामने आ गया जो की ज़बरदस्त धांसू है. जी हाँ, सूरज हवा सिंह के रूप में बेहद शानदार दिख रहे हैं और किरदार में ढलने के लिए उन्होंने जो मेहनत की है वो भी साफ़ देखी जा सकती है जो की प्रशंसनीय है. सूरज ने थोड़ी देर पहले फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर इन्स्टाग्राम पर साझा किया. उन्होंने लिखा की बे खुद को बेहद भाग्यशाली समझते हैं की उन्हें परदे पर हवा सिंह का किरदार निभाने का मौका मिला. देखिये पोस्टर -



गौरतलब है की हवा सिंह के लिए सूरज पंचोली से पहले जॉन अब्राहम को चुना गया था लेकिन किन्ही कारणों से जॉन ने फिल्म से अपने हाथ खींच लिए और फिल्म सूरज की झोली में चली गयी. प्रकाश नाम्बियार द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता हैं कमलेश सिंह कुशवाहा और सैम फ़र्नानडेज़. जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरु होगी और हवा सिंह हमें इस साल के अंत तक देखने को मिल सकती है.

End of content

No more pages to load