Bollywood News


मनीष पॉल ने लखनऊ में बढ़ाया दृष्टिबाधित क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसला

मनीष पॉल ने लखनऊ में बढ़ाया दृष्टिबाधित क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसला
डॉ शकुंतला मिश्रा स्मृति सेवा संस्था संस्थान और क्रिकेट असोसिएसन फॉर हैंडीकैप्ड मिलकर कर वर्ष दृष्टिबाधित खिलाड़ियो के लिए एक अंतर्राजीय प्रतियोगिता का आयोजन करते है। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को प्रोहत्सान देने कई सितारे और हस्तियाँ हर वर्ष यहाँ शिरकत करते हैं और इस वर्ष अभिनेता और स्टेज के सुलतान मनीष पॉल यहाँ दृष्टिबाधित खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने लखनऊ पहुंचे।

मनीष न सिर्फ यहाँ सभी खिलाड़ियों से मिले बल्कि उनके साथ अपने जीवन के कई किस्से - कहानियां साझा किये और साथ ही उन्हें खूब हंसाया और उनकी तारीफ करते हुए हौसलाअफज़ाई की। इस मौके पर मनीष ने भी इन खिलाड़ियों के जीवन को महसूस करने के लिए अपनी आँखों पर पट्टी बांध कर क्रिकेट खेलने का भी प्रयास किया और कुछ गेंदे खेली।



मनीष ने इस मौके पर कहा "यह क्रिकेट सामान्य क्रिकेट से काफी कठिन है , और वे इस गेम को जिस तरह खेलते है उसके लिए शब्द नहीं है। मैंने अपनी आँखों पर पट्टी बांधकर कुछ गेंदे खेलने का प्रयास किया। यह क्रीकेट आसान नहीं है पर यह लोग बड़ा ही शानदार खेलते है, सभी बहुत ही अच्छे है। इनसे मिलने का अनुभव बढ़िया रहा उनके साथ मेने भी खूब एन्जॉय किया।" मनीष ने आगे खिलाड़ियों से कहा "जिस तरह क्रिकेट खेलते हुए आप आनंद लेते हो यह तारीफे काबिल है , इसके लिए आपको सेल्यूट है।"

End of content

No more pages to load