आयुष्मान खुराना और जीतेन्द्र कुमार की ऑन-स्क्रीन प्रेम कहानी जल्द ही हमारे सामने आने वाली है. ये फिल्म ख़ास है क्यूंकि ये आम प्रेम कहनी नहीं है जिसे आप हमेशा बॉलीवुड फिल्मों में देखते आये हैं लेकिन सही नज़रों से देखेंगे तो आम ही लगेगी. आयुष्मान खुराना इस फिल्म में हमें एक समलैंगिक पुरुष के किरदार में दिखेंगे और उनके प्रेमी का किरदार में वेब सीरीज़ की दुनिया में अपना नाम बनाने वाले अभिनेता जीतेन्द्र कुमार.
फिल्म के ट्रेलर ने तो धमाल मचाया ही है अब सामने आया है इसका गाना 'मेरे लिए तुम काफी हो'. गाना बेहद सादा मगर दिल को छु लेने वाला है जो बताता है की प्यार रंग, रूप, जात, धर्म, स्त्रीलिंग, पुल्लिंग कुछ नहीं देखता और जितना मिले काफ़ी होता है. गाने का विडियो भी काफी सुन्दर है और आयुष्मान और जीतेन्द्र के किरदारों और उनके प्यार के केमिस्ट्री भी. देखिये विडियो -
मेरे लिए तुम काफी हो को गाया है आयुष्मान खुराना ने, लिखा है वायु ने और म्यूज़िक दिया है तनिष्क बागची ने. हितेश केवल्य के निर्देशन में बनी फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में आयुष्मान और जीतेन्द्र कुमार के साथ ही गजराज राव, नीना गुप्ता, मनुरिशी चड्ढा, सुनीता राजवर, मानवी गग्रू, पंखुड़ी अवस्थी, नीरज सिंह और केमियो रोल में भूमि पेड्नेकर भी दिखेंगी. यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज़ होगी.
मेरे लिए तुम काफी हो: दिल छू लेगा शुभ मंगल ज्यादा सावधान का ये गाना
Wednesday, February 05, 2020 13:25 IST


