Bollywood News


राजामौली की आरआरआर इस दिन होगी रिलीज़!

राजामौली की आरआरआर इस दिन होगी रिलीज़!
बाहुबली फिल्म सीरीज़ के निर्देशक एस एस राजामौली जल्द ही अपनी अगली दमदार एक्शन फिल्म 'आर आर आर' लेकर आने वाले हैं जिसका दर्शक उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म में एनटीआर जूनियर, राम चरण और अलिया भट्ट हमें मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे और साथ ही अजय देवगन भी एक अहम किरदार में दिखेंगे. हर कोई जानना चाह रहा था की फिल्म आखिर रिलीज़ कब होगी जिसका जवाब आखिर मिल गया है.

आरआरआर इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है लेकिन ये रिलीज़ होगी अगले साल. जी हाँ, ये फिल्म 8 जनवरी 2021 को बड़े परदे पर देखने को मिलेगी. इस बात का खुलासा राजामौली ने कल शाम ही किया और बॉलीवुड क्रिटिक व ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर के आरआरआर के नए पोस्टर के साथ ये खबर साझा की, देखिये -



बता दें की आरआरआर भारत में ब्रिटिश राज के दौर पर आधारित एक एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी जिसमे जूनियर एनटीआर, राम चरण, अलिया भट्ट और अजय देच्ग्न के साथ ही समुथिराकानी, रहुल रामकृष्ण, राय स्टीवनसन, ओलिविया मोरिस और एलिसन डूडी भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे. राजामौली की ये फिल्म भारत के इतिहास की सबसे महँगी फिल्मों में से एक है जिसका बजट 350-400 करोड़ के बीच है. फिल्म के निर्माता हैं डीवीवी दनय्या और ये 8 जनवरी 2021 को सिनेमाघरों में नज़र आएगी.

End of content

No more pages to load