Bollywood News


बाग़ी 3 ट्रेलर: ताबड़तोड़ एक्शन, स्टंट्, थ्रिल और टाइगर श्रॉफ

बाग़ी 3 ट्रेलर: ताबड़तोड़ एक्शन, स्टंट्, थ्रिल और टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म बाग़ी 3 का ट्रेलर आखिरकार जारी हो गया है और फिर एक बार टाइगर हमें ताबड़तोड़ एक्शन और स्टंट करते हुए दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिख रहे हैं जो उनके फैन्स को काफी पसंद आने वाला है. लगभग 4 मिनट का ये ट्रेलर ज़बरदस्त थ्रिल और एक्शन से भरा हुआ है और टाइगर श्रॉफ को दमदार अवतार में फिर से देखना बेहद रोमांचक है.

बाग़ी 3 कहानी है रॉनी (टाइगर श्रॉफ) और उसके भाई की विक्रम की (रितेश देशमुख) की. जहाँ रॉनी तेज़-तर्रार है वहीँ विक्रम उसका उलट है और जब भी वह मुसीबत में होता है तब रॉनी ही उसे बचाता है. आगे चल कर विक्रम पुलिस ऑफिसर बनता है और एक मिशन के लिए सीरिया जाता है जहाँ उसे आईएसआईएस के आतंकवादी कैद कर लेते हैं. हमेशा की तरह इस बार भी रॉनी अपने भाई को बचाने के लिए निकल पड़ता है मगर इस बार उसकी जंग किसी एक इन्सान से नहीं बल्कि पूरे देश से है और कैसे वह दुश्मनों की खटिया खड़ी करता है यह कहानी है बाग़ी 3 की. टाइगर ने इन्स्टाग्राम पर ट्रेलर साझा किया, देखिये -



अहमद खान के निर्देशन में बनी बाग़ी 3 में टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख के साथ ही श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, अंकिता लोखंडे, आशुतोष राणा, सतीश कौशिक, चंकी पाण्डेय, अखिलेन्द्र मिश्रा और अन्नू कपूर भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता हैं साजिद नडीआडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ और ये हमें 6 मार्च को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load