संगीतकार डुओ विशाल - शेखर बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन संगीतकारों में से एक हैं जिन्होंने हमें कई सुपरहिट और यादगार गाने दिए हैं. दोनों दस, ओम शांति ओम, दोस्ताना, सलाम - नमस्ते, और कमीने जैसी फिल्मों में ज़बरदस्त म्यूज़िक दे चुके हैं. कुछ दिन पहले बॉलीवुड के पुराने हिट गानों को रीक्रिएट करने को लेकर ट्विटर पर काफी बवाल मचाया था और अब खबर आ रही है की विशाल खुद अपना ही एक गाना रीक्रिएट करेंगे.
जी हाँ, विशाल - शेखर ने अनुभव सिन्हा की सुपरहित फिल्म दस में दमदार म्यूजिक दिया था और फिल्म का गाना 'दस बहाने' उस साल का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर रहा था जिसे 15 साल के बाद अब टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'बाग़ी 3' के लिए रीक्रिएट किया जा रहा है. ये गाना खुद विशाल - शेखर ही रीक्रिएट करेंगे, हालांकि इसका एक रीमिक्स वर्ज़न कंपोज़र तनिष्क बागची ने तैयार कर दिया था लेकिन अब उसे फिल्म में शामिल नहीं किया जाएगा.
खबर के अनुसार विशाल - शेखर ने तनिष्क के नए वर्ज़न को सुना जो की उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं आया और दोनों ने मिलकर अपने गाने को बर्बाद होने से बचाने के लिए खुद ही इसे रीक्रिएट करने का फैसला किया. अब यह देखना दिलचस्प रहेगा की विशाल - शेखर आखिर अपने ही गाने को बाग़ी 3 में किस रूप में दर्शकों के सामने पेश करते हैं.
बता दें की बाग़ी 3 का ट्रेलर भी आज जारी हो चुका है जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. अहमद खान के निर्देशन में बनी बाग़ी 3 में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे. साथ ही फिल्म में जैकी श्रॉफ, अंकिता लोखंडे, आशुतोष राणा, सतीश कौशिक, चंकी पाण्डेय, अखिलेन्द्र मिश्रा और अन्नू कपूर भी दिखेंगे. ये फिल्म 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.
Thursday, February 06, 2020 15:40 IST