जी हाँ, दिलजीत सच में कहीं सफ़र पर नहीं जा रहे हैं बल्कि उनकी अगली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म सूरज पे मंगल भारी से उनका और मनोज बाजपाई का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो गया है जिसमे दोनों अभिनेता ट्रेन में एक सफ़र पर निकलते हुए नज़र आ रहे हैं. पोस्टर में दिलजीत केसरिया पगड़ी, मैरून जैकेट और काली जीन्स पहने हुए दिख रहे हैं और वहीँ मनोज बाजपाई सफारी सूट में. मनोज बाजपाई ने ये तस्वीर ट्विटर पर कुछ देर पहले ही साझा की है:
Jab #SurajPeMangalBhari on platform no 10 at CST! A @ZeeStudios_ production, directed by #AbhishekSharma.
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) February 7, 2020
@diljitdosanjh @fattysanashaikh pic.twitter.com/kBbaQCs6qZ
बता दें की सूरज पे मंगल भारी का निर्देशन 'तेरे बिन लादेन', और 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ़ पोखरान' बनाने वाले निर्देशक अभिषेक शर्मा करेंगे. फिल्म में दिलजीत दोसांझ और मनोज बाजपाई के साथ फातिमा सना शेख और रोहित रॉय भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. सूरज पे मंगल भारी के निर्माता हैं शरीक पटेल और सुभाष चंद्रा और ये इस साल के मध्य तक रिलीज़ हो सकती है.