Bollywood News


भूमि पेड्नेकर की 'दुर्गावती' में अरशद वारसी बनेंगे विलन!

भूमि पेड्नेकर की 'दुर्गावती' में अरशद वारसी बनेंगे विलन!
अरशद वारसी किसी भी तरह के किरदार में जान डालने का दम रखते हैं. चाहे वह कॉमिक हो, रोमांटिक हो या फिर कोई और अरशद हर जौनर में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. अरशद के चाहनेवालों के लिए एक गुड न्यूज़ आ रही है. लम्बे अरसे के बाद अरशद हमें अब एक नेगेटिव किरदार में नज़र आने वाले हैं वो भी भूमि पेड्नेकर के साथ.

हाल की रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अरशद वारसी हमें भूमि पेड्नेकर की आगामी फिल्म दुर्गावती में मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएँगे. जी, अरशद हमें लम्बे समय के बाद एक नेगेटिव किरदार में दिखेंगे जो की फैन्स के लिए रोमांचक होने वाला है. बता दें की दुर्गावती दक्षिण भारतीय फिल्म 'भागमती' का हिंदी रीमेक है जिसका निर्देशन जी अशोक करेंगे.

फिल्म में भूमि पेड्नेकर हमें एक आईएएस ऑफिसर के रूप में दिखेंगी और उनके साथ अरशद वारसी, माही गिल, करण कपाड़िया, और केमियो रोल में अक्षय कुमार कुमार भी नज़र आएँगे. दुर्गावती की शूटिंग 30 जनवरी से मध्य प्रदेश में शुरु हुई थी. इसके निर्माता हैं विक्रम मल्होत्रा, भूषण कुमार और अक्षय कुमार और फिलहाल फिल्म की रिलीज़ डेट का घोषणा नहीं की गयी है.

फ़िल्मी परदे पर अरशद हमें आखिरी बार अनीस बज़्मी की फिल्म पागल्पंती में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, इलियाना डीक्रूज़ और उर्वशी रौटेलाके साथ दिखे थे जो की बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी. ऐसे में अरशद को एक हिट फिल्म की ज़रुरत है और ये ज़रुरत शायद 'दुर्गावाती' पूरी कर दे.

End of content

No more pages to load