आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की हालिया रिलीज़ मलंग को क्रिटिक्स से ठीक - ठाक रिव्यु ही मिले लेकिन दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है जो की बॉक्स ऑफिस पर इसे ख़ूब प्यार दे रहे हैं. ट्रेलर में आदित्य और दिशा की केमिस्ट्री देखने के बाद फैन्स फिल्म देखने के लिए काफी उत्सुक थे और मलंग की पहले वीकेंड की कमाई देख कर लगता है की फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर रही है.
मलंग ने शुक्रवार को एक बढ़िया ओपनिंग लेते हुए 6.71 करोड़ रुपए की कमाई की थी और शनिवार को कमाई में एक अच्छी उछाल आई और फिल्म ने 8.89 करोड़ कमा कर 2 दिन में कुल 15.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया. रविवार की कमाई के सटीक आंकड़े जारी होना अभी बाकी है लेकिन रुझानों के मुताबिक़ तीसरे दिन फिल्म ने 10-11 करोड़ के बीच का कारोबार किया है जो की दमदार है.
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी मलंग का बजट 50 करोड़ रुपये के करीब है जो की ये फिल्म आसानी से निकाल सकती है. हालांकि अगले सप्ताह इम्तिआज़ अली की कार्तिक आर्यन और सारा अली खान स्टारर 'लव आज कल' के रिलीज़ होने के बाद मलंग की कमाई में गिरावट आनी तय है. ऐसे में मलंग को हिट होने के लिए वीकडेज़ पर भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
बता दें की मलंग में आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर, कुनाल केम्मू, अमृता खानविलकर, और एली अवराम भी अहम् किरदारों में दिखे हैं. फिल्म के निर्देशन किया है मोहित सूरी ने और इसके निर्माता हैं भूषण कुमार, क्रिशन कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग. मलंग ने पिछले शुक्रवार 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है.
Monday, February 10, 2020 12:56 IST