Bollywood News


तमिल सुपरहिट वेदलम के रीमेक में दिखे सकते हैं जॉन अब्राहम!

तमिल सुपरहिट वेदलम के रीमेक में दिखे सकते हैं जॉन अब्राहम!
जॉन अब्राहम बॉलीवुड के चुनिन्दा एक्शन हीरोज़ में से एक हैं जिन्हें धाकड़ किरदार में देखना दर्शक काफी पसंद करते हैं. चाहे वह 'शूटआउट एट वडाला' हो, 'सत्यमेव जयते' या फिर 'बाटला हाउस' हर एक्शन फिल्म में जॉन के दमदार किरदारों को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया है और अब खबर है की जॉन जल्द ही हमें एक और एक्शन फिल्म में नज़र आने वाले हैं जिसमे कॉमेडी का भी तड़का लगेगा.

जी हाँ, बॉलीवुड की गलियारों में हाल ही में आ रही ख़बरों ने कहा है की जॉन अब्राहम तमिल सुपरहिट एक्शन-कॉमेडी वेदलम के हिंदी रीमेक में नज़र आएँगे. सिवा के निर्देशन में बनी वेदलम में अजित कुमार ने मुख्य किरदार निभाया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब ये फिल्म हिंदी में बनने के लिए तैयार है और इसमें जॉन अब्राहम मुख्य किरदार में नज़र आ सकते हैं.

बता दें की जॉन की आखिरी फिल्म 'पागलपंती' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी और फिलहाल वे लगातार दो-दो एक्शन फिल्मों, संजय गुप्ता की 'मुंबई सागा' और लक्ष्य रन आनंद की 'अटैक' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इन दोनों फिल्मों के बाद वे सत्यमेव जयते 2 पर काम शुरु करेंगे और इसके बाद ही उम्मीद है की जॉन वेदलम के हिंदी रीमेक पर काम शुरु करेंगे.

संजय गुप्ता की मुंबई सगा में जॉन पहली बार काजल अगरवाल के साथ दिखेंगे. ये एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होगी जिसमे जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, इमरान हाश्मी, और भी कई कलाकार नज़र आएँगे. मुंबई सागा 19 जून को रिलीज़ होगी. वहीँ लक्ष्य राज आनंद की अटैक में जॉन जैकलीन फ़र्नानडेज़ और रकुल्प्रीत सिंह के साथ दिखेंगे जो की 14 अगस्त को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load