Bollywood News


केजीऍफ़ 2 में हुई रवीना टंडन की एंट्री, निभाएंगी ये किरदार!

केजीऍफ़ 2 में हुई रवीना टंडन की एंट्री, निभाएंगी ये किरदार!
यश की सुपरहिट एक्शन फिल्म केजीऍफ़ के सीक्वल केजीऍफ़ 2 का उनके फैन्स उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म से यश का फर्स्ट लुक जारी हो चूका है और जल्द ही इसका टीज़र भी हमें देखने को मिल सकता है. लेकिन, टीज़र से पहले फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर अब सामने आ रही है जो की फैन्स को काफी पसंद आने वाली है.

बात हो रही है रवीना टंडन की जिन्होंने हाल ही में प्रशांत नील की केजी ऍफ़ 2 में एंट्री मार ली है. जी हाँ, लम्बे समय से चर्चा था की रवीना टंडन केजीऍफ़ 2 में दिख सकती हैं और अब इस खबर पर खुद निर्देशक प्रशांत नील ने ही मुहर लगा दी है. प्रशांत ने ट्विटर पर रवीना के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए केजीऍफ़ 2 में रवीना का स्वागत किया. देखिये -



बता दें की रवीना कजीऍफ़ 2 में भारत की प्रधानमंत्री रामिका सेन के किरदार में दिखेंगी और लम्बे अरसे बाद रवीना को एक दमदार किरदार में देखना दर्शकों के लिए भी रोमांचक रहेगा. के जी ऍफ़ 2 में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, अनंत नाग, मालविका अविनाश, सरन शक्ति, अच्युत कुमार और वशिष्ठ सिम्हा भी नज़र आएँगे. ये फिल्म इस साल जुलाई-अगस्त के बीच रिलीज़ हो सकती है.

End of content

No more pages to load