बात हो रही है रवीना टंडन की जिन्होंने हाल ही में प्रशांत नील की केजी ऍफ़ 2 में एंट्री मार ली है. जी हाँ, लम्बे समय से चर्चा था की रवीना टंडन केजीऍफ़ 2 में दिख सकती हैं और अब इस खबर पर खुद निर्देशक प्रशांत नील ने ही मुहर लगा दी है. प्रशांत ने ट्विटर पर रवीना के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए केजीऍफ़ 2 में रवीना का स्वागत किया. देखिये -
The lady who issues the death warrant has arrived!!!
— Prashanth Neel (@prashanth_neel) February 9, 2020
A warm welcome to you @TandonRaveena mam. #RamikaSen In the building. #KGFChapter2 pic.twitter.com/5MTmhz3D8z
बता दें की रवीना कजीऍफ़ 2 में भारत की प्रधानमंत्री रामिका सेन के किरदार में दिखेंगी और लम्बे अरसे बाद रवीना को एक दमदार किरदार में देखना दर्शकों के लिए भी रोमांचक रहेगा. के जी ऍफ़ 2 में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, अनंत नाग, मालविका अविनाश, सरन शक्ति, अच्युत कुमार और वशिष्ठ सिम्हा भी नज़र आएँगे. ये फिल्म इस साल जुलाई-अगस्त के बीच रिलीज़ हो सकती है.