Bollywood News


कार्तिक आर्यन करेंगे ओम राउत की फिल्म में एक्शन, हुआ ऐलान!

कार्तिक आर्यन करेंगे ओम राउत की फिल्म में एक्शन, हुआ ऐलान!
'प्यार का पंचनामा', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', और 'पति पत्नी और वो' से घर - घर में पहुँच चुके कार्तिक आर्यन सबके फेवरेट बन चुके हैं. कार्तिक की चॉकलेट बॉय इमेज का हर कोई फैन हैं खासकर लडकियां और जल्द ही वे इम्तिआज़ अली की आगामी रोमांटिक फिल्म लव आज कल (2020) में एक दमदार रोमांटिक रोल में सारा अली खान के साथ नज़र आने वाले हैं जिसे देखने के लिए दर्शक बेताब हैं.

कार्तिक रोमांस करने के बाद अब एक्शन की राह पर भी निकल पड़े हैं. जी हाँ, कार्तिक आर्यन अब अपनी पहली एक्शन फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं जिसका निर्देशन करेंगे तानाजी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले ओम राउत. इस बात की घोषणा खुद निर्माता भूषण कुमार ने इन्स्टाग्राम के ज़रिये इस एक्शन फिल्म की एक न्यूज़ रिपोर्ट साझा करते हुए की. देखिये पोस्ट -



इस फिल्म के बारे में बात करते हुए ओम राउत ने कहा था की 'फिल्म की स्क्रिप्ट अभी शुरूआती दौर में है, मुझे पता था की कार्तिक इस किरदार में फिट बैठेंगे और मुझे ख़ुशी है की वो फिल्म में हैं'. बता दें की कार्तिक ने भी ओम राउत की तानाजी की काफी तारीफ की थी और कहा था की वे भी लम्बे समय से एक एक्शन फिल्म करना चाह रहे हैं और अब उनकी इच्छा आखिर पूरी होने वाली हैं.

इस फिल्म के निर्माता होंगे भूषण कुमार और जल्द ही इसकी बाकी स्टारकास्ट का भी खुलासा किया जाएगा. फिलहाल कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म है इम्तिआज़ अली की रोमांटिक -ड्रामा 'लव आज कल (2020)' जिसमे वे सारा अली खान के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखेंगे. फिल्म में रणदीप हूडा और अरुशी शर्मा भी नज़र आएँगे और ये रिलीज़ होगी 14 फरवरी 2020 को.

End of content

No more pages to load