Bollywood News


भूत स्कैर्स पार्ट 2: नहीं देखी होगी ऐसी डरावनी बर्थडे पार्टी!

भूत स्कैर्स पार्ट 2: नहीं देखी होगी ऐसी डरावनी बर्थडे पार्टी!
विकी कौशल और भूमि पेड्नेकर की आगामी हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट वन: द हौंटेड शिप' के डरावने और खतरनाक ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया जिसे देख कर लग रहा है की लम्बे अरसे बाद हमें एक रोमांचक हॉरर फिल्म देखने को मिलने वाली है. फिल्म के लिए दर्शकों में उत्साह बढाने के लिए इसके निर्माताओं ने अब भूत स्कैर्स के विडियो जारी करने शुरु कर दिए हैं और पहले विडियो के बाद अब दूसरा विडियो भी जारी हो गया है.

भूत स्कैर्स छोटे - छोटे डरावने विडियो हैं जिनमे विकी का किरदार शिप में फंसा हुआ दिखता है और उसके साथ दहशत भरने वाली डरावनी घटनाएं होती दिख रही हैं. दो दिन पहले भूत स्कैर 1 जारी किया गया था और अब दूसरा विडियो जारी हुआ है जिसमे एक आम बर्थडे सेलिब्रेशन भूतिया सेलिब्रेशन मैं बदल जाता है जो की बेहद डरावना है. विकी ने थोड़ी देर पहले ही विडियो इन्स्टाग्राम पर साझा किया, देखिये -



भानु प्रताप सिंह के निर्देशन में बनी 'भूत पार्ट वन: द हौंटेड शिप' में विकी कौशल के साथ भूमि पेड्नेकर मुख्य भूमिका में दिखेंगी. ये पहला मौका जब ये दोनों कलाकार एक्स आठ काम कर रहे हैं और साथ ही फिल्म में आशुतोष राणा और सिद्धांत कपूर भी नज़र आएँगे. इस फिल्म के निर्माता हैं करण जोहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान और ये रिलीज़ होगी 21 फरवरी को.

End of content

No more pages to load