Bollywood News


शुभ मंगल ज्यादा सावधान का गाना 'यार बिना चैन कहाँ रे' लगा रहा है आग

शुभ मंगल ज्यादा सावधान का गाना 'यार बिना चैन कहाँ रे' लगा रहा है आग
आयुष्मान खुराना एक ही समय पर एक्सपेरिमेंट भी कर लेते हैं और एक सुपरहिट फिल्म भी दे देते हैं. वे जल्द ही उनकी आगामी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में एक और ऑफ-बीट किरदार में नजर आएंगे, जो एक समलैंगिक जोड़े की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है और अब, फिल्म का लेटेस्ट गाना 'अरे प्यार कर ले' आपको 90 के दशक में वापस ले जाने के लिए आ गया है.

जी हां, अरे प्यार कर ले, 1999 की फिल्म 'साहेब' से बप्पी लाहिरी के गीत यार बीना चैन कहाँ का रीक्रिएटेड वर्ज़न है. नए वर्जन में आयुष्मान खुराना, जीतेंद्र कुमार, गजराज राव, नीना गुप्ता और बप्पी लाहिरी एक साथ एक शानदार अवतार गाने की धुनों पर थिरकते हुए दिख रहे हैं. विडियो में 90 के दशक की रेट्रो थीम फैन्स को ख़ूब पसंद आ रही है. देखिये विडियो -



शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना, जीतेंद्र कुमार, गजराज राव, मनुऋषि चड्ढा, पंखुड़ी अवस्थी और भूमि पेडनेकर भी एक कैमियो भूमिका में हैं। हितेश केवल्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म अयानंद एल राय, भूषण कुमार, हिमांशु शर्मा और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित है और 21 फरवरी, 2020 को रिलीज़ होने वाली है।

End of content

No more pages to load