Bollywood News


बाग़ी 3 से पार्टी ट्रैक 'दस बहाने 2.0' जल्द होगा जारी

बाग़ी 3 से पार्टी ट्रैक 'दस बहाने 2.0' जल्द होगा जारी
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी हमें सब्बीर खान की सुपरहिट एक्शन फिल्म बाग़ी (2016) के बाद फिर एक बार सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आने वाली है बाग़ी 3 में. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की दमदार प्रतिक्रिया मिल रही है और श्रद्धा और टाइगर की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है. गुड न्यूज़ ये है की ये हॉट जोड़ी जल्द ही हमें बागी 3 के पार्टी ट्रैक दस बहाने 2.0 में आग लगाती हुई नज़र आएगी.

जी हाँ, 2005 में रिलीज़ हुई एक्शन फिल्म 'दस' का गाना दस बहाने सुपरहिट रहा था जिसे अहमद खान की बाग़ी 3 के लिए खुद इसके कंपोजर विशाल - शेखर रीक्रिएट करेंगे और ये गाना जल्द ही हमें सुनने और देखने को मिलने वाला है. टाइगर श्रॉफ ने इन्स्टाग्राम पर थोड़ी देर पहले ही गाने का पोस्टर साझा करते हुए लिवताया की जल्द गाना रिलीज़ किया जाएगा. देखिये -



गौरतलब है की दस बहाने का एक रीक्रिएटेड वर्ज़न संगीतकार तनिष्क बागची ने तैयार किया था जो की विशाल - शेखर को बिलकुल भी पसंद नहीं आया और दोनों ने खुद ही अपने गाने का नया वर्ज़न तैयार करने का फैसला किया. अहमद खान के निर्देशन में बनी बाग़ी 3 में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ हमें रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे, जैकी श्रॉफ, विजय वर्मा, नोरा फतेही और अन्नू कपूर भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता हैं साजिद नडीआडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ और ये फिल्म 6 मार्च को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load