Bollywood News


नेटफ्लिक्स की डांस फिल्म ये बैले का ट्रेलर हुआ जारी

नेटफ्लिक्स की डांस फिल्म ये बैले का ट्रेलर हुआ जारी
नेटफ्लिक्स की डिमांड भारत में तेज़ी से बढ़ रही है. सेक्रेड गेम्स, डेल्ही क्राइम, गुल और भी कई सुपरहिट सीरीज़ के साथ इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का यूज़र बेस भारत में काफी बढ़ा है और धीरे - धीरे और भी बढ़ रहा है. वेब सीरीज के अलावा नेटफ्लिक्स ने कई दमदार फ़िल्में भी बनायी है जिन्हें दर्शकों ने पसंद भी किया है और अब वे लेकर आये हैं अपनी पहली डांस फिल्म 'ये बैले' जिसका ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है.

भारत में डांस फिल्मों के ट्रेंड पिछले कुछ सालों में तेज़ी से चला है और इस जौनर में कदम रखा है नेटफ्लिक्स ने एक कलात्मक डांस फॉर्म पर आधारित फिल्म ये बैले से. ये फिल्म कहानी है दो अलग - अलग बेकग्राउंड से आने वाले लड़कों की जो डांस के शौक़ीन हैं मगर उनके इस शौक में उनके घरवाले उनका साथ नहीं देते हैं. फिर एक दिन उनकी अकादमी में एक नया टीचर आता है और इन बच्चों की मुलाकात होती है एक नए डांस फॉर्म 'बैले' से.

शुरुआत में उन्हें ये डांस समझ नहीं आता है लेकिन धीरे - धीरे ये बच्चे इस डांस में अपना जूनून खोज लेते हैं और खुद को कैसे साबित करते हैं ये कहानी है नेटफ्लिक्स की इस फिल्म की. ट्रेलर काफी अच्छा है और अब तक जो डांस फ़िल्में अपने बॉलीवुड में देखी हैं उनसे एकदम हटके है और लड़कियों की जगह लड़कों को बैले करते हुए देखना भी कुछ नया व दिलचस्प है. अगर आप किसी भी तरह के डांस के शौक़ीन हैं तो ये आपको ज़रूर पसंद आएगा. देखिये -



ये बैले का निर्देशान किया है सूनी तारापोरवाला ने और फिल्म से एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रख रहे हैं मनीष चौहान और अचिन्त्य बोस जो की फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखेंगे. साथ ही इस फिल्म में जूलियन सैंड्स, जिम सर्भ, दानिश हुसैन, विजय मौर्य, हीबा शाह और कल्याणी मुले भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. ये बैले के निर्माता हैं रॉय कपूर फिल्म्स और ये 21 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर दिखेगी.

End of content

No more pages to load