Bollywood News


तेजस से एयरफ़ोर्स पायलट के रूप में कंगना का ज़बरदस्त लुक जारी

तेजस से एयरफ़ोर्स पायलट के रूप में कंगना का ज़बरदस्त लुक जारी
कंगना रनौत की आखिरी बॉक्स ऑफिस रिलीज़ 'पंगा' का प्रदर्शन चाहे ठीक - ठाक ही रहा हो मगर उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई और अदाकारी की बात हो कंगना की प्रतिभा पर सवाल उठाना मुश्किल है. कंगना हमें जल्द ही रजनीश घई की एक्शन फिल्म धाकड़ में एक और दमदार किरदार में दिखेंगी और साथ ही उनके फैन्स के लिए एक नयी गुड न्यूज़ भी आ गयी है.

बात हो रही है सर्वेश घई की आगामी एक्शन फिल्म तेजस की जिसमे कंगना हमें भारतीय एयरफ़ोर्स पायलट की फाइटर पायलट का किरदार निभाती हुई दिखेंगी. कुछ दिन पहले ही ये खबर सामने आई थी और इस पर मुहर भी लग गयी है. साथ ही फिल्म से कंगना के किरदार का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है जिसमे वे धाकड़ लग रही हैं जो उनके चाहनेवालों को ये ज़रूर पसंद आएगा. तरन आदर्श ने तेजस का फर्स्ट लुक ट्विटर पर साझा किया, देखिये -



फिल्म के निर्माता हैं रॉनी स्क्रूवाला जिनकी उरी - डी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद यह दूसरी फिल्म होगी जो सेना की बहादुरी और शौर्य पर आधारित है. जल्द ही तेजस की शूटिंग शुरू की जाएगी और ये फिल्म हमें अगस्त 2021 में सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. इसके अलावा कंगना इस साल ए. एल. विजय की फिल्म थलाइवी में भी दिखेंगी. इस फिल्म में वे तमिल नाडू की पूर्व मुख्यमंत्री और फिल्म अभिनेत्री स्वर्गीय जयललिता के किरदार में नज़र आएंगी और थलाइवी रिलीज़ होगी 26 जून को.

End of content

No more pages to load