Bollywood News


अभिनय के बाद अब डांसिंग स्किल्स से भी चौंका रहे हैं कार्तिक आर्यन

अभिनय के बाद अब डांसिंग स्किल्स से भी चौंका रहे हैं कार्तिक आर्यन
कार्तिक की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लव आज कल 2 दर्शकों को पसंद आ रही है। एक तरफ जहाँ फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ हो रही है तो दूसरी तरफ उनके हाल ही में असम में हुए फिल्मफेयर समारोह में उनके डांसिंग स्टेज परफॉर्मेंस की भी जम कर तारीफ हो रही है। जी हां, यह पहली बार था जब कार्तिक फिल्मफेयर के स्टेज पर परफॉर्म करने पहुंचे थे और उन्होंने एक से बढ़ कर एक बॉलीवुड के आइकौनिक डांस नंबर पर परफॉर्म कर शाम हसीन कर दी।

कार्तिक की लोकप्रियता उनके अभिनय के साथ साथ एक अच्छे डांसिंग अभिनेता के रूप में भी उभर रही है और यही वजह है कि इस साल 2020 के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में उन्हें अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाने का शानदार मौका मिला। इस साल फिल्मफेयर में भी कार्तिक और उनके परफॉर्मेंस आकर्षण का खास केंद्र रहे। बता दें कि इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन असम में किया गया था। ऐसे में वहां भी कार्तिक आर्यन के फैन्स काफी संख्या में अपने फेवरेट कलाकार की झलक पाने के लिए पहुंचे थे और कार्तिक का शानदार स्टेज परफॉर्मेंस देख कर वह कार्तिक के कायल हुए बगैर नहीं रह पाए।


कार्तिक ने जहां सलमान खान के हिट नंबर ओ ओ जाने जाना पर डांस किया तो शाहरुख खान के छैयां - छैयां पर भी उन्होंने जम कर डांस परफॉर्मेंस दिया। रितिक रॉशन के आइकौनिक नंबर एक पल का जीना पर उनके पैर जमकर थिरके तो अनिल कपूर के धिना धिन धा ने तो माहौल में रौनक ही जमा दी। इसके अलावा कार्तिक ने अपनी फिल्मों के पॉपुलर नंबर्स भी शानदार तरीके से डांस किया। जाहिर है कि बतौर अभिनेता वह खुद को साबित कर ही रहे हैं, लगातार निखर ही रहे हैं, अपनी डांसिंग स्किल्स को भी बारीकी से इंप्रूव करने में वह खूब मेहनत कर रहे हैं और उनकी मेहनत साफ नजर भी आ रही है।

हालांकि बतौर परफॉर्मर उन्होंने अपनी शुरुआती फिल्मों से ही खुद को साबित कर दिया था। उनकी फिल्मों के डांस नंबर और उनके डांस स्टेप्स हमेशा ही हिट रहे हैं। ऐसे में अब फिल्मफेयर जैसे स्टेज पर लाइव परफॉर्म करके वह डांसिंग लेवल का स्तर और बढ़ा रहे हैं। वाकई मानना होगा कि कार्तिक बतौर अभिनेता और बतौर दमदार डांसर के रूप में खुद को लगातार निखार रहे हैं।

End of content

No more pages to load