Bollywood News


कल जारी होगा अंग्रेजी मीडियम का गाना एक ज़िन्दगी

कल जारी होगा अंग्रेजी मीडियम का गाना एक ज़िन्दगी
इरफ़ान खान और राधिका मदान की बाप - बेटी की दिल छु लेने वाली केमिस्ट्री अंग्रेजी मीडियम के ट्रेलर में दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. ट्रेलर को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और अगर आप इरफ़ान खान के फैन हैं तो उन्हें लम्बे अरसे के बाद फिल्मी परदे पर देखने के लिए आप भी हमारी ही तरह काफी उत्सक होंगे. अगर ऐसा है तो आपको बता दें की ये उत्सुकता बढाने के लिए फिल्म का गाना 'एक ज़िन्दगी' कल जारी होने वाला है.

अगर आपने अंग्रेजी मीडियम का ट्रेलर देखा है तो ट्रेलर के अंत में एक गाना आपने ज़रूर सुना होगा 'एक जिंदडी मेरी, 100 ख्वाहिशां, इक - इक मैं पूरी करां' जी हाँ, यही. ये गाना जिसका टाइटल है 'एक ज़िन्दगी' कल हमें सुनने को मिलने वाला है. फिल्म की निर्माता कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने ट्विटर पर इसके एक टीज़र के साथ कल गाना रिलीज़ होने की घोषणा की. देखिये -



बता दें की अंग्रेजी मीडियम साल 2017 में आई सुपरहिट फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है. फिल्म का निर्देशन किया है होमी अदजानिया ने और इसके निर्माता हैं दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे. अंग्रजी मीडियम में इरफ़ान खान और राधिका मदान के साथ दीपक डोबरियाल, करीना कपूर, पंकज त्रिपाठी, डिंपल कपाड़िया, रणवीर शोरे, किकु शारदा और भी कई कलाकार नज़र आएँगे. ये फिल्म 13 मार्च को सिनेमाघरों में दिखेगी.

End of content

No more pages to load