Bollywood News


बंटी और बबली 2 को मिली रिलीज़ डेट, जारी हुआ एनाउंसमेंट टीज़र

बंटी और बबली 2 को मिली रिलीज़ डेट, जारी हुआ एनाउंसमेंट टीज़र
2005 में रिलीज़ हुई शाद अली द्वारा निर्देशित अभिषेक बच्चन और रानी मुख़र्जी स्टारर क्राइम-कॉमेडी फिल्म बंटी और बबली सुपरहिट रही थी और फिल्म के फैन्स के लिए खुशखबरी तब आई जब 15 साल बाद फिल्म का सीक्वल बन्ने का ऐलान हुआ. बंटी और बबली 2 में सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी की जोड़ी लम्बे समय के बाद नज़र आएगी और साथ ही इस बार कुछ नौजवान चेहरे भी फिल्म का हिस्सा होंगे.

पिछले साल फिल्म की घोषणा हुई थी और अब इसकी रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. जी, बंटी और बबली 2 हमें 26 जून को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. सिद्धांत चतुर्वेदी जो की फिल्म में शर्वरी वाघ के साथ मुख्य भूमिका में दिखेंगे उन्होने इन्स्टाग्राम पर फिल्म का टीज़र पोस्टर और ऐनाउन्स्मेंट टीज़र साझा करके इस बात की जानकारी फैन्स को दी. देखिये -





बंटी और बबली 2 का निर्देशन करेंगे वरुण शर्मा और फिल्म में सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी व सिद्धांत चतुर्वेदी और शर्वरी वाग जोड़ीदार चोरों के रूप में दिखेंगे और साथ ही यशपाल शर्मा भी एक अहम् किरदार में नज़र आएँगे. फिल्म के निर्माता हैं यश चोपड़ा और ये हमें इस साल 26 जून को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load