Bollywood News


अन्नू कपूर के जन्द्मदिन पर जारी हुआ चेहरे से फर्स्ट लुक

अन्नू कपूर के जन्द्मदिन पर जारी हुआ चेहरे से फर्स्ट लुक
अन्नू कपूर बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं जो 30 से भी ज्यादा सालों से दर्शकों को अपनी कला से एंटरटेन करते आये हैं. आज अन्नू कपूर का जन्मदिन है आर ये सितारा अब 63 साल का हो गया है. जहाँ फैन्स अन्नू को इस ख़ास दिन पर बधाइयां और लम्बी उम्र की शुभकामनाएँ डे रहे हैं वहीँ उनकी आगामी चेहरे के निर्माताओं ने भी उन्हें और उनके चाहनेवालों को आज एक ख़ास तोहफा दिया है.

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर ड्रामा-थ्रिलर फिल्म चेहरे में अन्नू कपूर एक सिख किरदार में सरदारजी के रूप में दिखेंगे और उनका फर्स्ट लुक फिल्म के निर्माताओं ने उनके जन्मदिन पर जारी कर दिया है. लाल पगड़ी और विंटर कोट में अन्नू कपूर काफी दिलचस्प दिख रहे हैं और ये तोहफा उनके साथ उनके फैन्स को बी काफी पसंद आ रहा है. देखिये -



रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी फिल्म चेहरे में अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी और अन्नू कपूर के साथ क्रिस्टल डीसूज़ा, रिया चक्रबोर्ती, सिद्धांत कपूर, धृतिमान चैटर्जी और रघुबीर यादव भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता हैं आनंद पंडित और ये 17 जुलाई 2020 को हमें सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load