2007 में रिलीज़ हुई प्रियदर्शन की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल बन रहा है जिसे लेकर फैन्स की उत्सुकता भी हैं और नहीं भी. नाखुश होने का कारण है की पिछली फिल्म न निर्देशक की वापसी हुई है और मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार की लेकिन अब ऐसी एक खबर आ रही है जो आपकी उत्सुकता और बढाने वाली है और इसका रिश्ता भूल भुलैया 1 से है. जी हाँ, पिछली फिल्म से एक चेहरा भूल भुलैया 2 में शामिल हो गया है जिसका नाम है राजपाल यादव.
हाल ही में ये खबर सामने आई है की भूल भुलैया में 'छोटा पंडित' का किरदार निभाने वाले राजपाल यादव हमें कार्तिक आर्यन, किआरा अडवाणी और तब्बू के साथ भूल भुलैया 2 में भी 'छोटा पंडित' जैसा ही किरदार निभाते हुए दिखेंगे. राजपाल ने फिल्म को लेकर कहा की वे जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगे और वे, फिल्म के लिए काफी उत्सुक हैं और दर्शकों ने उनके किरदार को पसंद इसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं.
बता दें की भूल भुलैया 2 में हमें कार्तिक आर्यन, तब्बू, किआरा अडवाणी, संजय मिश्रा और राजपाल यादव नज़र आएँगे. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं 'वेलकम' और 'सिंग इज़ किंग' जैसी सुपरहिट फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक अनीस बज़मी. फिल्म के निर्माता हैं अनीस बज़्मी, मुराद खेतानी और क्रिशन कुमार और ये हमें 31 जुलाई को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
Monday, February 24, 2020 13:37 IST