अभिनेता अंकित मोहन, जिन्होंने ज़ी टीवी का सीरियल 'हैवान' में टाइटल किरदार अदा किया है, अपनी आगामी मराठी फिल्म 'मन फकीरा' के टाइटल ट्रैक को गुनगुनाना बंद नहीं कर पा रहे हैं। सिद्धार्थ महादेवन (शंकर महादेवन के बेटे) और यशिता शर्मा द्वारा गए इस गाने को कुछ ही दिन पहले रिलीज़ किया गया है और इसमें वैभव जोशी के बोल हैं।
गीत के वीडियो में दो समानांतर प्रेम कहानियों के बारे में दर्शाया गया है - एक सयाली संजीव और अंकित मोहन के किरदारों के बीच और दूसरा अंजलि पाटिल और सुव्रत जोशी के बीच।
ये एक ऐसा गीत है जिसे आप जितना सुनेंगे उतना पसंद करेंगे। "मन फकीरा" फ़रज़न्द के बाद अंकित की तीसरी मराठी फिल्म है। इसके पहले उन्होंने फ़रज़न्द और फत्तेहाशिकास्त जैसी मराठी पिक्चर करि है। वह जल्द ही अपनी चौथी फिल्म 'जंगजौहर' की शूटिंग शुरू करेंगे।
6 मार्च 2020 को रिलीज़ होने वाली 'मन फकीरा' एक चार-आयामी प्रेम कहानी है। फिल्म पर टिप्पणी करते हुए अंकित ने कहा, `यह फिल्म एक बहुत ही यथार्थवादी कहानी है और दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखेगी। गाने इसपर चार चांद लगा रहे हैं। इस महीने के गानों को लॉन्च करना खास था क्योंकि फरवरी प्यार का महीना है।`
शक्तिशाली प्रदर्शन के साथ, अंकित ने पर्दे पर प्रस्तुत किए गए पात्रों में जान फूंकी है और इंडस्ट्री में अपने लिए एक विशेष स्थान बनाया है।
'मन फकीरा' टाइटल ट्रैक को गुनगुनाते नही थकते अंकित मोहन
Tuesday, February 25, 2020 10:44 IST
