शेखर ने मिस्टर इंडिया की नयी ट्राइलॉजी को लेकर सवाल करते हुए एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा की एक निर्देशक राइटर, एक्टर, विसुअल टीम और एडिटिंग टीम के साथ हर कदम पर काम करता है मगर फिर भी उसके पास उसकी फिल्म के क्रिएटिव राइट्स नहीं होते हैं?. देखिये ट्वीट -
We sit with writers from day one, but are not the writer. Help actors hone performances but are not actors. Develop and create visual language of film. Slave hours over editing consoles. Directors lead and inspire every aspect of a film and have no creative rights? #MrIndia
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) February 22, 2020
शेखर के इस ट्वीट के बाद और भी कई लोग उनके समर्थन में आये हैं. निर्देशक कुनाल कोहली ने ट्वीट करके जावेद अख्तर का ज़िक्र किया और कहा की उन्होंने भी लिरिसिस्ट्स और राइटर्स के अधिकारों की कुंग कानूनी तौर पर जीती थी जिसके बाद शेखर ने रिप्लाई कर लिखा की अब कानूनी जंग लड़ने का समय आ गया है. देखिये ट्वीट -
Yes. It's time to test this legally .. let's do it .. https://t.co/b0GXWYWvks
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) February 22, 2020
सोशल मीडिया पर फैन्स और फ़िल्मी जगत के लोग भी शेखर कपूर के समर्थन में उतर रहे हैं और अब देखना यह की इस कहानी में आगे क्या मोड़ आता है. बता दें की अली अब्बास ज़फर ने 17 फरवरी को ट्वीट कर मिस्टर इंडिया की नयी ट्राइलॉजी फिल्म सीरीज की घोषणा की थी और फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.
1987 में रिलीज़ हुई शेखर कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर, अमरीश पूरी, श्रीदेवी, सतीश कौशिक, अन्नू कपूर, शरत सक्सेना, अजित वचानी और भी कई कलाकार नज़र आये थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और आज बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है.