Bollywood News


करिश्मा कपूर और शमिता शेट्टी 'ACE बिज़नेस अवार्ड्स' करेंगी वितरित!

करिश्मा कपूर और शमिता शेट्टी 'ACE बिज़नेस अवार्ड्स' करेंगी वितरित!
ACE बिज़नेस अवार्ड्स 2020 के सौजन्य से देश भर से आये छोटे - बड़े उद्योगपती और स्थानीय भाषा की फिल्मो में काम करनेवाले मेघावी कलाकारों को अवार्ड्स से पुरस्करित किया जायेगा। तरह - तरह के 'NGO' को भी उनके कामो की सरहाना करते हुए अवार्ड्स से नवाज़ा जायेगा।

अवार्ड्स शो का आयोजन बैंगलुरु के जे डब्लू मैरियट होटल में 28 फरवरी को किया जायेगा। इस भव्य इवेंट में कई ऐसे लोग शिरकत करेंगे जिन्होंने अपनी कलाकारी के जादू से आपको मोहित किया है. करिस्मा कपूर, शमिता शेट्टी, अंकित तिवारी, क्रिकेटर इरफ़ान पठान और श्रीसंथ जिनको कौन नहीं जनता है, ऐसे नाम कलाकार, सेलिब्रिटीज और संगीत की चकाचौंद के बिच अवार्ड्स के लिस्ट में शामिल होंगे। इसे देखकर आप बेशक कहेंगे की ये शक्श वाकई हकदार है इस अवार्ड्स का. राज और शेल्ली लाथेरा जोकि फाउंडर है FAQ इवेंट्स एंड मीडिया और ACE बिज़नेस मैगज़ीन के, ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है ," हम ऐसे छुपे चेहरों को रौशनी में लाना चाहते है जिससे दुर्भाग्यवश अभी तक कोई ढंग का प्लेटफार्म नहीं मिल पाया। हम उनके कामो की फेहरिस्त आप तक पहुंचने का काम रहे है।"

ये मंच छोटे-बड़े सभी उद्यामियों के लिए एक एक्सहिबिशन की तरह होगा जहा वो अपने कामो की नुमाईश कर पाएंगे. समारोह को लेक्सस इंडिया एवं हेयर स्किन फैक्ट्री स्पोंसर कर रहा है और सौ से ज्यादा विभिन्न इंडस्ट्रीज हेल्थ केयर , रिटेल, फ़ूड एंड बेवरेज, टेक्नोलॉजी , रियल एस्टेट , एजुकेशन, ट्रावेल , इत्यादि अपने हुनरों और प्रोडक्ट्स की नुमाईश करेंगे।

इसके अलावा फैशन प्रेमियों के लिए भी यहाँ बहुत कुछ है. प्रीमियम लेबल रिया एंड शेल्ली COUTURE का लॉन्च होगा, भारत की टॉप मॉडल्स चमकीले कपड़ों में लिपटी रैंप को अपने जलवे से देहका देंगी। अपने दिल पर काबू रखियेगा क्युकी संगीत और थिरतकी हुई कमर आपके दिल की धड़कन जरूर तेज़ कर देंगी, देखिएगा।

End of content

No more pages to load