जी, देश भर में चल रहे एंटी और प्रो सीएए प्रोटेस्ट को लेकर दिल्ली में जो हिंसा की घटनाएं हो रही हैं उसे लेकर तख़्त के राइटर हुसैन हैदरी ने हाल ही में एक ऐसा ट्वीट किया जिसके बाद लोगों ने ट्विटर पर करन जोहर की तख़्त को बॉयकौट करने के लिए ट्रेंड शुरू कर दिया. हुसैन ने एक साम्प्रदायिक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने दो शब्द लिखे 'हिन्दू टेररिस्ट' और ये लगातार कई बार लिख कर ट्वीट पोस्ट कर दिया.
जिसके बाद कई लोगों ने उनके इस ट्वीट का विरोध किया और उनके इस साम्प्रदायिक और भड़काऊ रवैय्ये के लिए हुसैन को काफी खरी खोटी सुनाई. फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी ट्वीट कर करन जोहर से पुछा की "क्या आप जान बूझ कर अपनी फिल्मों में भारत का इतिहास दिखाने के लिए ऐसी लोगों का चुनाव करते हैं, क्या यश जोहर को ये पसंद आता ?". देखिये ट्वीट -
Dear @karanjohar As a principle I never interfere in any filmmaker's affairs because FoE is our most precious right.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 24, 2020
But now I want to ask if it's your conscious decision to use such people as writers of your film to portray Indian history?
Would Yash Johar ji approve of this? pic.twitter.com/cf7wMSP9e6
गौरतलब है की कारन जोहर ने कुछ दिन पहले ही तख़्त का टीज़र साझा किया था. यह फिल्म मुग़ल बादशाह शाहजहाँ और तख़्त को लिए उसके बेटों के बीच हुए संघर्ष पर आधारित होगी. फिल्म का निर्देशन कारन जोहर करेंगे और हुसैन हैदरी फिल्म के राइटर हैं. ये ट्वीट करने के बाद हुस्सियन ने अपना ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है.