जी हाँ, तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है और सुनने में आ रहा है की फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में दिख सकते हैं. कैथी के हिंदी वर्ज़न हिंदी वर्ज़न का निर्देशन भी तमिल फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज करेंगे और इसका निर्माण भी तमिल फिल्म के प्रोड्यूसर एस आर प्रभु रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर करेंगे .
पहले खबरों की माने तो फिल्म की लीड रोल के लिए ऋतिक रोशन या सलमान खान का नाम सामने आया था मगर आखिर ये रोल गया अजय देवगन की झोली में. 'पिंकविला' की रिपोर्ट की मुताबिक , "अजय देवगन इस फिल्म में लीड रोल 'कार्थी ' की भूमिका में दिखेंगे.. बताया जा रहा है अजय ने ओरिजिनल फिल्म देखी है और हिंदी फिल्म की स्क्रिप्ट भी सुन ली है जो अजय को बहुत पसंद आई है और वो यह फिल्म करने को लेकर काफी उत्साहित है. अजय देवगन को फिल्म में साइन करने की बातें भी चल रही है और माना जा रहा है की इसके बारे में आधिकारिक घोषणा भी जल्द की जाएगी .
कैथी एक सुपरहिट तमिल है जिसमे साउथ के नामी स्टार 'कार्ति ' लीड रोल में थे, फिल्म साल 2019 में आई थी. बता दे कि अजय की पछली रिलीज़ फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है. इस समय अजय अपनी अगली फिल्म 'मैदान' की शूटिंग कर रहे है जिसका निर्देशन अमित रविन्द्रनाथ शर्मा कर रहे है और उसके निर्माता बोनी कपूर, ज़ी स्टूडियोज़ , अरुनावा जॉय सेनगुप्ता , आकाश चावला हैं .
मैदान 1950 और 60 के दशक में राष्ट्रीय भारतीय फूटबॉल टीम के कोच रहे 'सैयद अब्दुल रहीम' की जीवनी पर आधारित होगी जो भारतीय टीम को 1956 ओलंपिक्स में फूटबॉल के सेमी-फाइनल तक लेकर गए थे. इस फिल्म में अजय देवगन पहली बार राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड विजेता दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस प्रियमणि के साथ नज़र आयेगे. साथ ही फिल्म में गजराज राव और बोमन ईरानी जैसे चहरे भी इस फिल्म में अहम् किरदारों में नज़र आएंगे . मैदान हमें 11 दिसम्बर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.