इस पोस्ट पर दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (DPIFF) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर माहिरा के इस सर्टिफिकेट को नकली बताया . इस स्टेटमेंट में यह भी कहा गया की माहिरा ने पब्लिसिटी पाने के लिए और अपने फायदे के लिए किया है , जिसमे उनके नाम का इस्तेमाल किया गया है और यह DPIFF के ब्रांड की इमेज और प्रतिष्ठा को खराब कर रहा है .
उन्हें लिखित तौर पर 48 घंटे के अन्दर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को भी कहा गया. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो इस मामले में उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जायेगा . अब माहिरा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ओपन लैटर लिखकर इन आरोपों को गलत बताया है और कहा है की उन्होंने ऐसा कोई नकली सर्टिफिकेट तैयार नहीं किया है. माहिरा ने इस पूरे मामले को एक ग़लतफ़हमी बताया था और कहा है. देखिये माहिरा शर्मा द्वारा साझा किये गए कुछ पोस्ट -
माहिरा शर्मा हाल ही में बिग बॉस के तेरहवें सीजन पर एक प्रतिभागी के तौर पर आई थी. इस दौरान उनकी पारस छाबड़ा से काफी गहरी दोस्ती हो गयी थी. दोनों के एक दुसरे के साथ रिलेशनशिप में होने की भी ख़बरें आने लगी थी हालांकि इन दोनों ने ही हमेशा एक दुसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त बताया. बिग बॉस 13 के विनर इस बार टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला रहे हैं जिन्होंने 50 लाख की इनामी राशि जीती है.